डी०ओ०ई०ए०सी०सी० (डोयक) सोसाईटी द्वारा प्रदत्त सी०सी०सी० प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में आदेश ।

0

डी०ओ०ई०ए०सी०सी० (डोयक) सोसाईटी द्वारा प्रदत्त सी०सी०सी० प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में आदेश ।


              उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कनिष्ठ सहायक एवं आशुलिपिक के पदों पर चयन हेतु डी०ओ०ई०ए०सी०सी० (डोयक) सोसाईटी द्वारा प्रदत्त सी०सी०सी० प्रमाण पत्र की समकक्षता के सम्बन्ध में निम्नवत निर्णय लिया गया है-
(1) माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ केंद्र अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा स्थापित किसी संस्था/ शिक्षा बोर्ड/ परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा में अलग से विषय के रूप में कम्प्यूटर साइंस विषय को लिया गया हो।
 
(2) यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा अथवा डिग्री प्राप्त की गई हो तो यह भी कनिष्ठ सहायक/ आशुलिपिक के पदों पर भर्ती हेतु पात्र होगा। 
 
               इन दोनो में से कोई भी समकक्षता प्राप्त होगी वह अभ्यर्थी कनिष्ठ सहायक/ आशुलिपिक की भर्ती में भी अपना आवेदन दे सकता है।

ccc
Image-1

ccc
Image-2




ccc
Image-3

ccc
Image-4






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top