पदोन्नति पर मूल नियम-22-बी के अंतर्गत वेतन निर्धारण के लिए तिथि के विकल्प के सम्बन्ध में आदेश जारी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियो पर दिनांक 01-01-2016 से लागू पुनरीक्षित वेतन मेट्रिक्स में सरकारी सेवक की पदोन्नति अथवा ए0सी0पी0 की व्यवस्थानुसार वित्तीय स्तरोंन्नयन प्राप्त होने पर संबंधित सरकारी सेवक को मूल वेतन नियम-23(1) के अंतर्गत प्रोन्नति की तिथि अथवा वेतनवृद्धि की तिथि को मूल नियम 22(बी)1 के अनुसार वेतन निर्धारण करने का विकल्प का आदेश यथावत रहेगी।
नोट:-
-min.png)





