तृतीय श्रेणी एवं उससे उच्च श्रेणी के सभी राजकीय सेवकों के मोबाईल नम्बर को कार्यालय महालेखाकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
संख्या-जी-2-86/दस-2011
प्रेषक,
अनूप मिश्र,
प्रमुख सचिव,
उत्तर प्रदेश शासन।
सेवा में,
समस्त विभागाध्यक्ष/ प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष,
उत्तर प्रदेश।
वित्त (सामान्य) अनुभाग-2 दिनांक: 9 फरवरी, 2011
विषय: तृतीय श्रेणी एवं उससे उच्च श्रेणी के सभी राजकीय सेवकों के मोबाइल नम्बर को कार्यालय महालेखाकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि अधिकांशत: अधिकारियों/ कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि के कार्यालय महालेखाकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा निर्गत वार्षिक लेखापर्ची में लुप्त धनराशियों रहती है। इस सम्बन्ध में बार-बार पत्राचार करने पर भी कार्यालय महालेखाकार से कार्यवाही करने में काफी विलम्ब होता है तथा कभी-कभी तो सामान्य भविष्य निधि की वार्षिक लेखापर्ची भी प्राप्त नहीं होती है। इस सम्बन्ध में आप अपने स्तर से अपने अधीनस्थ आहरण-वितरण अधिकारियों को यह निर्देश दे दें कि वे कृपया तृतीय श्रेणी एवं उससे उच्च श्रेणी के सभी राजकीय सेवकों के मोबाइल नम्बर कार्यालय लेखाकार, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद को उपलब्ध करा दें ताकि महालेखाकार अपने स्तर से सम्बन्धित कार्मिक से सामान्य भविष्य निधि के मासिक लेखे का विवरण एस०एम०एस द्वारा सम्बन्धित कार्मिक के मोबाइल नम्बर पर उपलब्ध करा सकें।
भवदीय,
( अनूप मिश्र )
प्रमुख सचिव ।
प्रपत्र नीचे दिया गया है उसके download करके भर कर महालेखाकार, उ०प्र०, इलाहाबाद को प्रेषित कर दे।
-min.png)